Latest Updates

प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’150 से ज्यादा राष्ट्रिय अवार्ड्स से सम्मानित

प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’,लेखक,कवि, समालोचक, 7 अंतरराष्ट्रीय साहित्य अवार्ड विजेता,150 से ज्यादा राष्ट्रिय अवार्ड से सम्मानित, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी आदि भाषाओं में साहित्य सर्जन,लगभग 100 पुस्तकें जिन पर समीक्षा संपादक,कई मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में निरन्तर लेखन और संपादक,टीबी , रेडियो पर 100 से ज्यादा काव्य पाठ और साक्षात्कार आदि के साथ अन्तर्राष्ट्रीय मंचों का संचालन, ऐतिहासिक संयुक्त राष्ट्र संघ परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर अतिथि होने का सौभाग्य,और उद्वोधन का ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ 25 से ज्यादा विभिन्न भाषाओं में लिखित साहित्य पुस्तकों  पर अन्तर्राष्ट्रीय टेलीविजन अमेरिका से सीधा प्रसारण और प्रस्तुति 49 देशों में साहिaत्य सम्मेलन और मुशायरों में शिरकत और काव्य मंच का अनुभव,अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय साहित्य रत्न अवार्ड फिल्म सिटी नोएडा में, के सिवा महात्मा गांधी राष्ट्रीय साहित्य सर्जन अवार्ड प्राप्त हुआ प्रमुख हैं, हिन्दी, उर्दू, पंजाबी अकादमी से पुरस्कृत सम्मान प्राप्त के सिवा, राजनैतिक, सामाजिक, गतिविधियों द्वारा समाज सेवी संस्थाओं में सकारात्मक भूमिका विगत 30 सालों से संलग्न हैं, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति, न्यूयॉर्क अमेरिका के सदस्य के साथ, विश्व हिन्दी प्रचार प्रसार समिति,भारत के संस्थापक अध्यक्ष , हिंदी भाषा सेवी , फिल्म, विज्ञापन और रंगमंच के लिए साहित्यिक योगदान, विशेष भूमिका मंच संचालक के रूप में 30,साल से कार्य लय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *