Latest Updates

समाज सेवा मे तत्पर दानवीर परिवार

'मानवता की मिसाल , बन्दा बेमिसाल'

हर समय समाज मे निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा मे तत्पर रहे समाज के सम्मानित स्वर्गीय पण्डित बदलुराम सिलोखरा परिवार समय-समय पर सामाजिक कार्यो मे सदैव अग्रणी रह अपने बुज़ुर्गो के बताए गए मार्ग दर्शन पर आज भी तत्पर दिखाई दे अपनी अमिट छाप बनाए हुए है।
आज इसी परिवार के सम्मानित सदस्य हरियाणा प्रदेश राजनीति मे अपनी पहचान बनाए हुए श्री मुकेश शर्मा जो गुरूगाम रोटरी ब्लड बैंक के अध्यक्ष भी है आवश्यकता एक यूनिट की हुई तो बिना देर लगा इन्होंने तत्काल ब्लड बैंक से व्यवस्था कर एक निस्वार्थ भाव प्रकट कर सामाजिकता का परिचय दे एक आदर्श स्थापित कर अलग पहचान बना सदैव सहायक सिद्ध होने की वचनबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत कर ओर भी अधिक सम्मान पाने का हक पा लिया।
आभार ऐसे समाज सेवी परिवार व इस परिवार की युवा पीढ़ी का जो अपने बुज़ुर्गो के पद चिन्हो पर चलकर उनका नाम रोशन कर समाज को अनुग्रहीत कर रहे है।
पुनःआभार।
तेज प्रकाश शर्मा।
रेवाङी। 9996993022′

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *