मिट्टी ढ़ो ढ़ो कांधे-सिर भार
कुम्हार का जुटा परिवार ;
गढ़ेंगे दिया भरूकी चाक पर
खभारू यापन जीवन संसार!
⭐
रौशनी दूर से टिमटिम झांके
अनुरागी आगत को मनाने,
हांथ बांध कमर कस तैयार
जीवन अंधस तिमिर भगाने!
⭐
फोड़ती माटी का ढ़ेला
उदह पानी माटी फुला रही,
पैरों से रौंद रौंद कर वह
गारा लोंदा का बना रही!
⭐
मुर्गा बागते डटता कुम्हार
चाक पे लोंदा मिट्टी को नचाता,
अंगुठे के दाब इशारे से
घड़िला दिया नवदीप बनाता !
⭐
सजा रहे पकने को आंवा
कोयला भूसा ईधन लकड़ी,
तपकर काला फिर लाल
कुम्हार की जल रही भट्टी!
⭐
फूटपाथ नुक्कड़ पर सजे हैं
माटी के नाजुक दीया- बर्तन;
होगी मोल मोलाई, परख
ठोक पीट आवाज टनटन!
⭐
नजरें पसार करता इंतजार
कोई ग्राहक तो आ जाता,
मिट्ट-पानी धरती माँ की छोड़
बस श्रम का कीमत दे जाता!
⭐
नजरें बारम्बार देखतीं अम्बर
पुष्पक विमान उतरने की ले आश;
मर्यादा पुरुषोत्तम राम थाम लेते
श्रमिक जीवन के हांथों को काश!
⭐ ⭐ ⭐
-अंजनीकुमार’सुधाकर’