आदरणीय मित्रो नमस्कार
अति हर्ष का विषय है कि अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलनों ‘काव्य अमृत-२’ , ‘कथा संचय-२’, ‘दिव्य चेतना-२’, ‘रिश्ते’ तथा ‘अमर प्रेम’ की प्रतियाँ आ गयी हैं , (आज हम सभी ‘कोरोना काल’ में सावधानी पूर्वक अपने कार्य संपन्न कर रहे हैं, कोशिश है कि आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें), इन बातों को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया गया कि ‘अनुराधा प्रकाशन’ के फेसबुक ग्रुप “अनुराधा विश्व हिंदी साहित्यकार समूह’ में 19 सितम्बर से 28सितम्बर तक प्रतिदिन (शाम 4 बजे से 5 बजे तक) इन पांचो संकलनों के सहभागी रचनाकार इस ग्रुप में अगर अपनी एक या दो रचना सुनायेंगे , उसी दिन ग्रुप में ही उनका सम्मान पत्र साझा किया जायेगा , बाद में डाक द्वारा पुस्तके तथा सम्मान पत्र भेजा जायेगा
कृपया आज से ही अपना नाम मुझे whatsapp 9213135921 पर भेजें अथवा ईमेल करें (anuradhaprakashan@gmail.com)
जिस दिन जो जो रचनाकार अपनी रचना सुनायेंगे के दिन पूर्व उनका पोस्टर साझा किया जायेगा