मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अन्य मंत्रियों संग शपथ ली
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में स्थित रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में केजरीवाल और अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वाले अन्य मंत्रियों में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल हैं। ये सभी लोग केजरीवाल के मंत्रिमंडल के पुराने सदस्य हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधासभा में आम आदमी पार्टी (आप) के 62 विधायक जीते हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्ग के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है जिन्होंने पिछले पांच साल में दिल्ली सरकार के कार्य में विशेष सहयोग दिया।