नृत्यालय एवं जी वि क्रियेटिव आर्ट्स हैदराबाद , के तत्वाधन मे ” गणतंत्र भारतीयम ” औनलाइन कार्यक्रम 25 जनवरी 2022 को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे गायन, वादन तथा नृत्य तीनो के माध्यम से माँ भारती का वंदन किया गया l इस अवसर पर कोमली शंकर, यशस्वी, सत्य शारदा, तनिमा, साहिती, जानकी, वि. निवेदिता, रुकमिनि, निश्रेया, माधुरी, देबराज, हृतिका, तनिमा इत्यादि ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, तत्पश्चात सुकुमार जी ने वीणा, सुरेश जी ने मृदंगम एवं वेंकटसेशु, प्रियंवदा मिश्रा मेघवर्णा, दीप्ति, रम्या राज इत्यादि ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों द्वारा माँ भारती का वंदन किया , इसमे अमेरिका की अल्हादा, डेनमार्क की चार वर्षीया भाविद्या की गायन प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही, इस कार्यक्रम मे पी. रामकमल एवं निशा जी की भी प्रस्तुतियां भी सराहनीय रहीं l इसके पश्चात सभी ने एकसाथ राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम का समापन किया lइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्री नागेश गारू, श्री बी संजीव रेड्डी एवं डॉ. अंजलि मिश्रा जी उपस्थित थे , कार्यक्रम का संयोजन और संचालन श्रीमती तरुणा रेड्डी जी एवं डॉ. अनुराधा जी ने कुशलता से किया , तथा तकनीकी सहयोग एम. गौरवी रेड्डी जी ने किया l