कुछ नहीं बदला ,, इसकी आठ और उसके ठाठ
वास्तव में कहते हैं कि नाम नहीं काम बोलता है
ग्यारह को ‘आप’ की पोह बारह हो ही गयी ,
जी हाँ मित्रो , सबसे पहले आम आदमी पार्टी को बधाई, श्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई , दिल्ली की जनता को भी बधाई
दिल्ली बोली, दिल्ली का दिल बोला और अपना दिल खोला और ‘आप’ की काम की जीत होगई
भारतीय जनता पार्टी की पिछली बार 3 सीट आई थीं और ‘आप’ की 67 थी
इस बार सिर्फ भाजपा के आठ और ‘आप’ के ठाठ यानि (62) , यानि भाजपा की 8 और ‘आप’ की 62 सीटें आयीं है , अंक दोनों का 8 ही है , एक का कुल 8, दुसरे का योग 8
एक और दूसरी पार्टी द्वारा 5 हज़ार जन सभाएं भी की गयी, सारे सांसद और मुख्यमंत्री , ग्रह मंत्री , और प्रधानमंत्री जी ने भी मिलकर दम दिखाया और उसका फल भी पाया कि 3 से बढ़कर 8 सीट आ गयी हैं, हां कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने कुछ नहीं खोया क्योंकि पास कुछ था ही नहीं और आया भी नहीं , यानि जैसे थे
दिल्ली वासियों को बधाई , ‘आप’ को बधाई , ‘आप’ के समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई
मनमोहन शर्मा ‘शरण’