Latest Updates

बेहद दुखद एवं निराशाजनक ……सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) ने मुंबई में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। वह रविवार की सुबह बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए, जिसके बाद उनके घर पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस इसकी सूचना दी।
…..दुखद इसलिए कि एक इंसान ख्वाब देखता है कि वह एक दिन आएगा जब उसके संघर्षों को विराम मिलेगा और …..आएगी जरुर चिट्ठी मेरे नाम की और जीवन भर संघर्ष चलता रहता है. …… एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित मानेजाने वाला शख्स न कोई बीमारी, ना कोई दुर्घटना बल्कि आत्महत्या …..यह इंसानियत के लिए बहुत दुखद है
मानसिक परेशानी क्या इतनी हावी हो गयी कि यही कदम व्यक्ति सबसे उचित समझ बैठता है
निराशाजनक इसलिए क्योंकि एक आम आदमी के लिए क्या सन्देश जायेगा
क्या यही है ……हल समस्याओं से बचने का ……
बिलकुल नहीं ….इसपर मंथन चलता रहेगा …..
अभी समय है जीव जो अब हमारे बीच नहीं है , उनके लिए श्रधांजलि पुष्प
लेकिन यही सब कारण है कि कई बार पहले भी सोचा थी कि एक लेख लिखा जाये “say no to suicide” ….
परमपिता उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे …
सादर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *