Latest Updates

हरिजन सेवक संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह करेंगे

आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सत्याग्रह के संयोजक ने बताया कि डॉ अरविन्द कुमार त्यागी व अन्य साथियों ने बहुत पहले से ही घोषणा कर दी थी कि सद्भावना दिवस 24 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2019 तक हरिजन सेवक संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह करेंगे   जैसे ही सत्याग्रह शुरू किया वैसे ही थाना मुखर्जी नगर के थानाध्यक्ष श्री प्रदीप पालीवाल व उनकी टीम ने डॉ अरविन्द कुमार त्यागी , श्रीमती अर्चना त्यागी , श्रीमती सत्या गौतम, सर्वश्री देवेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार, अनुज त्यागी, पवन कुमार ,रवि भारती और राजेश चौहान  को हिरासत में लेकर थाने में ले गए ।जब महामहिम राष्ट्रपति जी परिसर से वापस चले गए तब शाम 6बजे सभी को रिहा किया गया इसके पश्चात इन सभी सत्याग्रहियों ने परिसर के रहवासियों एवं देश के विभिन्न हिस्सों से आए गाँधीजनों के साथ कैंडल मार्च निकाली जिसे भाग लेने वाले लोगों ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाते और रघुपति राघव राजा राम भजन गाते हुए पूरे परिसर का भृमण किया उनके हाथों में भृष्टाचारियों आश्रम छोड़ो , बच्चों पर अत्याचार बन्द करो, न्यूनतम वेतन दो, आदि नारे लिखी तख्तियां भी थी इस मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बाद में डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ने कहा कि कल सुबह10 से फिर सत्याग्रह किया जाएगा व सभी से अपील की वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर सत्याग्रह में शामिल हो।
जारी करता

देवेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *