Latest Updates

छोटी सी मुलाकात उपहार बन गयी

फिल्म डायरेक्टर श्री अशोक त्यागी जी से अद्भुत भेंट

जी हाँ आदरणीय मित्रो फिल्म एक्टर / डायरेक्टर अशोक त्यागी जी से 3-4 बार फ़ोन पर बात हुई , मिलने की जिज्ञासा दोनों को थी

कल शनिवार (पालिका केंद्र, कनाट प्लेस) में समय निश्चित हुआ और सहृदयता से भेंट हुई, उनको उत्कर्ष मेल (राष्ट्रिय पाक्षिक पत्र) तथा काव्य अमृत  भाग 2 तथा ‘हिंदी नाटक और लोकतत्व में रंगमंच का महत्त्व’ भेंट किया , नकारात्माकता को सकारात्मकता में बदलने पर काम किये जाने पर सकारात्मक चर्चा  हुई , प्रभु कृपा

अशोक त्यागी जी (जिनकी तीन पीढियां बोलीवूड (मुंबई फिल्म इंडस्ट्री) में अपना परचम लहरा चुकी हैं

अशोक त्यागी जी के पिता श्री चन्दन त्यागी जी जो हरियाणा पुलिश से कर्मक्षेत्र की रुपरेखा प्रारंभ करके पहलवानी में अपने दांव पेच आजमाकर फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश किया और मशहूर फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह की टीम में बहुत सशक्त भूमिका निभाई, अली बाबा चालीस चोर आदि फिल्मो में काम किया , यदि अशोक त्यागी जी की बात करें तो उन्होंने सफल डायरेक्टर के रूप में अपने पिता की भूमिका को आगे बढाया , ‘रजाई’ ,  ‘सेकंड चांस’ फिल्म (आत्मा हत्या का विरोध) ,’मुझे मेरिकोम बनना है’ सीरियल भी दूरदर्शन पर काफी लोकप्रिय हुआ ,    प्रसंता का विषय है कि अशोक त्यागी जी के  पुत्र आलाप त्यागी भी फ़िल्मी दुनिया में अच्छा ख़ासा काम कर रहे हैं ……….

‘उत्कर्ष मेल’ अनुराधा प्रकाशन परिवार की और से त्यागी परिवार को अनंत शुभकामनाये

नए वर्ष की शुभकामना के साथ ………..बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *