Latest Updates

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की दूसरी रात

केएस इश्वरप्पा के भगवा झंडे वाले बयान पर कांग्रेस विधायकों का विरोध जारी है और इस क्रम में इन विधायकों ने शुक्रवार रात भी कर्नाटक विधानसभा में ही काटी। कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) के इस्तीफे की मांग के साथ राष्ट्रीय ध्वज के बारे में दिए गए उनके बयान को लेकर उनपर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है। इस विरोध के साथ कांग्रेस विधायक लगातार कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद के भीतर ही दूसरी रात भी जमे रहे। यहीं रात का खाना खाया और बिस्तर लगाकर सो गए।

बता दें कि  ईश्वरप्पा ने दावा किया था कि भविष्य में भगवा ध्वज ही राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मइ ने बुधवार को कांग्रेस पर विधानसभा में ध्वज संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा में एक जिम्मेदार विपक्षी दल के रूप में कार्य करने में विफल रही। दन में तिरंगे का सम्मान न करने को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया था। 

विपक्षी पार्टी के विधायकों के हंगामे के कारण शुक्रवार को भी दिनभर विधानसभा स्थगित रही। कांग्रेस विधायक सदन में ही रुके रहे। विधायकों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही ठप रही। गुरुवार को तो मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बाद में विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया से मुलाकात कर बातचीत की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। येदियुरप्पा ने कहा, ‘हमने करीब दो घंटे तक विपक्षी पार्टी के नेताओं को समझाने की कोशिश की। उनसे कहा कि यहां विधानसभा में न सोएं, लेकिन उन्होंने पहले ही फैसला कर लिया है। स्पीकर ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। हम कल भी उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *