नयी दिल्ली ( 8 जुलाई (शनिवार), गाँधी शांति प्रतिष्ठान , आई टी ओ, दिल्ली में अनुराधा प्रकाशन द्वारा पुस्तकों का लोकार्पण, काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , आयोजन में प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती जी महाराज , प्रोफेसर (ग्रुप कैप्टेन) ओ पी शर्मा जी (महानिदेशक-महर्षि विश्विद्यालय, नॉएडा), श्री पवन कपूर (वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी), श्री पंकज शर्मा जी (वरिष्ठ पत्रकार-आजतक) राष्ट्रिय कवि-गीतकार, मधु मधुबाला लबाना जी “अंतर्राष्ट्रीय कवियित्री, ऑस्ट्रेलिया ), श्री कुश्लेन्द्र श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार- गाडरवारा, मध्यप्रदेश), विख्यात कवियित्री नमिता नमन जी की गरिमामय उपस्तिथि में , उनके द्वारा अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित 10 पुस्तकें (1. पुरुष सूक्त – विस्तृत विवेचन , लेखक : पंडित मुनिराज शर्मा जी (करनाल से), 2- ‘अकेली’ कहानी संग्रह, लेखक : श्री नरपाल यादव जी-फरीदाबाद (सेवानिवृत -उप प्रधानाचार्य , केन्द्रीय विद्यालय)म 3- ‘भारत माता’ लेखक : श्री गन्धर्व आनंद (बिहार, वर्तमान निवास – नॉएडा, उत्तर प्रदेश), 4- श्री नवीन कुमार चड्ढा जी , (दिल्ली) द्वारा रचित ‘अलौकिक संवाद’ काव्य संग्रह , 5- डॉक्टर सुधीर सिंह जी (शेखपुरा -बिहार) की तीन पुस्तकें —‘ओझला मेरी माँ’, ‘विचारों की बगिया’ , ‘इन्द्रधनुषी अनुभूतियाँ’ , तथा अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशन 3 अंतरराष्ट्रीय साझा संकलन ‘काव्य अमृत -4’, ‘कथा संचय-4’, तथा ‘—और मानवता जीत गयी ‘ का भव्य लोकार्पण किया गया .
प्रभु कृपा कहें या आयोजन का आकर्षण …….मुसलाधार वर्षा में भी सभागार में उपस्तिथ कवियों, साहित्यकारों की संख्या बता रही थी कि आप सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद मनमोहन शर्मा ‘शरण’ (संपादक -संस्थापक -अनुराधा प्रकाशन ) तथा अनुराधा प्रकाशन को मिल रहा है …….गुरुग्राम-हरियाणा से हरियाणा गौरव सुनील शर्मा जी , मध्य प्रदेश से विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार श्री कुश्लेन्द्र श्रीवास्तव जी , डॉक्टर अरुणा पाठक जी , उत्तर प्रदेश (आगरा से ) से श्रीमती अनिता गौतम जी , आदरणीय ऋतू गोयल जी, श्रीमती अलका अग्रवाल जी , श्रीमती पूजा आहूजा कालरा जी, बस्ती उत्तर प्रदेश से डॉक्टर अजीत श्रीवास्तव जी, डॉक्टर परस वैद्य जी , नॉएडा उत्तर प्रदेश से श्रीमती संगीता ग्रोवर जी, सारिका पंकज जी , उत्तर प्रदेश से ही श्री महेन्दर आवारा जी , हिमाचल से डॉक्टर राजेंद्र स्वछंद्र जी, बिहार से श्री कौशल किशोर जी (शब्द सारथि सम्मान से सम्मानित’, फरीदाबाद से श्री शिव प्रभाकर ओझा जी , राजस्थान से श्रीमती अर्चना त्यागी जी एवं उनके पति , डॉक्टर अंकिता गुप्ता जी, श्रीमती नीता गुप्ता जी, डॉक्टर चन्द्र सेन पलवल से, अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा, श्री सच्चिदानंद शर्मा जी , मास्टर रूपचंद शर्मा जी , श्री सुरेश मिश्र जी , श्री नरेश कुमार शर्मा जी तथा अनेक अन्य विभूतियाँ उपस्तिथि थी जिन्होंने आयोजन को सफल ,गरिमामय बनाने में तथा दिव्या को चरम स्तिथि तक पहुचने में शुभकामना दी . काव्य गोष्ठी में सभी कवियों को अपनी रचनाये सुनाने का अवसर मिला , सहभागी रचनाकारों को ‘श्रेष्ठ साहित्यकार सम्मान’, 3 कवियों को ‘शब्द सारथि सम्मान’ 1. बिहार से श्री कौशल किशोर जी , 2. श्री राजेश कुमार चौहान जी (राजस्थान), डॉक्टर भागीरथ मेघवाल जी (राजस्थान),
विशेष : इस आयोजन को सफल बनाने तथा समय प्रबंध करने में मंच संचालक श्री दीप चंद गुप्ता जी ने अहम भूमिका निभाई जिनका बखूबी साथ डॉक्टर अरुणा पाठक जी, श्रीमती अनीता गौतम ने दिया
…………..मनमोहन शर्मा ‘शरण’ (संपादक)