Latest Updates

अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश इकाई एवं लोकसभा अध्यक्षों की नियुक्तियां

चंडीगढ़, 31 जनवरी। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने संगठन की प्रदेश इकाई एवं लोकसभा अध्यक्षों की नियुक्तियां करते हुए सुभाष तायल रोहतक को कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीनिवास गुप्ता बहादुरगढ़ व महावीर जैन सफीदों को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस प्रकार बृजलाल गोयल रेवाड़ी, प्रदीप अग्रवाल जगाधरी, अमित गोयल गुरूग्राम, सत्यप्रकाश गर्ग समालखा, निर्मल जैन चीका, अमरनाथ गुप्ता पानीपत, पवन अग्रवाल अम्बाला, ललित बंसल बल्लभगढ़, मुकेश मित्तल नारनौल, रविभूषण अग्रवाल बिलासपुर, रामनिवास जिंदल असंध, बृजेश्वर अग्रवाल सफीदों, संजय सिंगला सोनीपत, अनिल गोयल यमुनानगर, बलबीर गुप्ता कुरूक्षेत्र को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मुकेश बंसल भिवानी को मुख्य कार्यालय समन्वयक, अंकुश जैन रोहतक को युवा एवं छात्र इकाई समन्वयक, हरिओम मित्तल भाली रोहतक को कार्यक्रम समन्वयक, राजीव गर्ग नरवाना को मीडिया समन्वयक, विकास गर्ग पिहोवा को चुनाव समन्वयक नियुक्त किया गया है। शिव चरण गर्ग सफीदों को कोषाध्यक्ष, विनोद गोयल नरवाना, अशोक गर्ग कुरूक्षेत्र, राहुल जैन रोहतक, देवेन्द्र गोयल नरवाना, बीबी जैन कुरूक्षेत्र को सचिव, अतुल गर्ग पंचकूला, मोहित बंसल नरवाना, पंकज मित्तल जगाधरी, रमेश गर्ग कुरूक्षेत्र, केदारनाथ अग्रवाल फरीदाबाद, कमल कुमार जींद, अंकुर मित्तल असंध, कपिल मित्तल कुरूक्षेत्र, सुरेन्द्र जैन कैथल, सिद्धार्थ गर्ग शाहाबाद मारकंडा, मुकेश बंसल बिलासपुर को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कैथल के धर्मबीर गर्ग कैमिस्ट व फतेहाबाद के सुशील बंसल को संगठन में प्रवक्ता पद सौंपा गया है। प्रदेश अध्यक्ष बुवानीवाला ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लोकसभा अध्यक्षों की घोषणा भी की है। जिनमें अरूण गुप्ता को अम्बाला, प्रदीप सिंगला को कुरूक्षेत्र, अशोक मित्तल कोहंड को करनाल, विनोद जैन गोहाना को सोनीपत, राजीव गुप्ता को सिरसा, तरूण जैन को हिसार, नवीन मित्तल को भिवानी-महेन्द्रगढ़, प्रेमचंद गर्ग को रोहतक, अभय जैन को गुरूग्राम, प्रवीण गर्ग को फरीदाबाद लोकसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी एवं लोकसभा अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज भी प्रदेशभर के वैश्य समाज को राजनीति के प्रति जागरूक करने के अपने संकल्प को दोहराने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज अपनी विभिन्न इकाईयों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जो वैश्यजनों की राजनीतिक भागीदारी के प्रति संकल्पबद्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *