श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति के संपन्न हुए चुनाव परिणामो की सूचना
मान्यवर
पूर्व सूचनानुसार उपरोक्त शिक्षा समिति के संपन्न हुए चुनाव परिणामो की दिनांक 07 अप्रैल 2024 को विधिवत घोषणा की जाती है . 3 अप्रैल 2024 को नाम वापसी का दिन निर्धारित किया गया था. उससे पहले विभिन्न पदों के लिए , केवल सचिव पद को छोड़कर , एक-एक नाम ही नामांकित हुआ था . श्री अटल भरद्वाज सुपुत्र स्वर्गीय पंडित रामचंद्र भरद्वाज ने भी सचिव पद हेतु अपना नामांकन स्वेच्छा से दिनांक 03 अप्रैल 2024 वापस ले लिया .
अतः निम्न पदों पर नामांकित पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया जाता है :
क्रम-स- पद का नाम पदाधिकारियों का नाम पिता का नाम
1 अध्यक्ष श्री नरेश कुमार शर्मा श्री रमेश चन्द्र शर्मा, 2. उपाध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा ‘शरण’ श्री रमेश चंद शर्मा, 3. सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार अत्री (एडवोकेट) श्री बाबू लाल अत्री, 4 उपसचिव श्री हरिशंकर शर्मा श्री किशोरी लाल शर्मा
5 कोषाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा स्वर्गीय श्री श्रीकृष्ण शर्मा, 6 लेखा निरीक्षक श्री देवी राम शर्मा स्वर्गीय श्री जगराम शर्मा
7 जनसंपर्क अधिकारी – श्री रामगोपाल जी स्वर्गीय श्री क्रिशन शर्मा
प्रेम प्रकाश शर्मा
(मुख्य चुनाव अधिकारी)