माँ अपनी छाया जरूर देना,
कुछ देना या ना देना माँ तू प्यार देना,
चंचल हु नादान हु गले से अपना लगा देना,
माँ मुझे किसी की नज़र ना लगने देना,
लाल हू तेरा माँ विजयी सितारा लगा देना।
प्यार भरा आशीर्वाद रहे हीरा जैसा चमका देना।
आँखों की रोशनी तू मुझे अपना बना देना।
बंदगी करु जीवन भर ये दुआ मुझे दिला देना,
अपने चरणों में मुझे रहने की जगह देना,
हर ख़ुशी हर सपना साकार करु इतनी शक्ति भर देना।
माँ तू अजर अमर है तुम्हे और क्या उपाधि क्या देना,
तू ममतामयी तू सुख का भंडार है
तेरी छाया हम सबको मिले ये प्यार देना।
माँ अपनी छाया जरूर देना,
कुछ देना या ना देना माँ तू प्यार देना।