24 फरवरी को सिनेमाघरों में पहुंची तमिल फिल्म वलिमै ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। ओपनिंग डे की रेस में अजीत ने विजय और रजनीकांत जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। वलिमै में अजीत कुमार के साथ हुमा कुरैशी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इसके निर्माता बोनी कपूर हैं। फिल्म को लेकर फैंस के साथ ट्रेड में भी काफी उत्साह है।
यह कलेक्शंस तब हैं, जबकि फिल्म नॉन-हॉलीडे पर वर्किंग वीक में रिलीज हुई है। तमिल बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 27 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया है। फिल्म के इस प्रदर्शन से सिनेमाघर मालिकों से लेकर वितरकों के चेहरे भी खिल गये हैं। कोरोना वायरस पैनडेमिक की चलते घुटनों पर आये फिल्म कारोबार को वलिमै से तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। वलिमै एक हार्डकोर मसाला एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन एच विनोद ने किया है। यह एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो बाइक गैंग से लड़ रहा है। फिल्म तमिल के साथ हिंदी, तेलुगु, मलयायम और कन्नड़ में भी रिलीज की गयी है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
वलिमै अजीत की भी सबसे बड़ी ओपनिंग बतायी जा रही है। उनकी सबसे सफल फिल्मों विश्वासम और विवेगम ने 17 करोड़ के आस-पास ओपनिंग ली थी। हालांकि, अभी हिंदी बेल्ट में कमाई के आंकड़े नहीं आये हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में देशभर में पहले दिन का ग्रॉस 76 करोड़ भी बताया जा है। हालांकि, हिंदी बेल्ट्स में फिल्म को आज से आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का सामना करना पड़ेगा। संजय लीला भंसाली निर्देशत गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।