Latest Updates

अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था स्व. हरविंदर सिंह लबाना जी की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन

४ अक्टूबर २९२१, को “अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था” दिल्ली के तत्वावधान में समूह की राष्ट्रीय अध्यक्षा आ० Madhu Madhubala Labana जी द्वारा, स्व. हरविंदर सिंह लबाना जी की स्मृति में और आ० राकेश शम्स (एटा) जी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें “आदित्य साहित्य साधना संस्था” के संस्थापक, प्रसिद्ध कवि और व्यंग्यकार आ० Abhay Singh Abhay (अलीगढ़) जी मुख्य अतिथि, NEWS TEN के संयोजक, एंकर और कवि Kumar Aditya जी तथा उत्कर्ष मेल के प्रधान सम्पादक आ० मनमोहन शर्मा शरण जी विशिष्ट अतिथि रहे। सभी मंचासीन सुधिजनों का पदाधिकारियों द्वारा उत्तरीय और पुष्पगुच्छ से स्वागत व सम्मान किया गया।

              पीलीभीत से एडवोकेट और प्रसिद्ध गीतकार आ० Abinash Chandra Mishra जी, Rajnish Goyal और विभा राज द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत Namrata Kandhari (मधु लबाना जी की भाभी) के मुखारविंद द्वारा की गई सरस्वती वन्दना ने सबका मन मोह लिया। ततपश्चात जहाँ रायबरेली से पधारे डॉ गोविन्द गज़ब व Utkarsh Uttam , देहरादून से आपकी मित्र Neelofar Neeru, आ० सा० साधना संस्था की अध्यक्षा Kanak Lata Gaur (कानपुर), गाज़ियाबाद से माधुरी मुस्कान शर्मा व अर्चना पांडेय, Archna Goyal , राजीव तनेजा जी और सोनू तनेजा, मीनाक्षी जी(नोएडा), कवि Gyanendra Vatsal , Javed Abbasi (दिल्ली) आदि ने अपने काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं दोस्तों व सम्बन्धियों द्वारा, स्व० हरविन्दर लबाना जी को श्रद्धांजलि सुमन स्वरूप प्रस्तुत किये गए उद्गारों ने मन को भिगो भी दिया।

    कार्यक्रम के मध्य में अभिव्यक्ति की संस्थापिका एवं अध्यक्षा मधु मधुबाला जी के संबोधन ने सबकी आँखों को नम कर दिया। जीवनसाथी को ऐसी श्रद्धाजंलि शायद ही किसी ने दी हो। हरविंदर जी की इच्छा थी कि उनके निवासस्थान पर पुनः एक भव्य कवि सम्मेलन हो जिसमें भारत के विभिन्न कोनों से कविगण एकत्रित हों। उनकी इस इच्छा को उनकी पत्नी ने धैर्यपूर्वक और मेहनत से पूर्ण कर दिखाया। इस कार्यक्रम में मधु जी के रिश्तेदारों में उनकी बड़ी बहन Vimla Sadhvani जी ने हरविंदर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, मधु जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मधु जी के भाई हेमंत कंधारी, भाभियों नम्रता कंधारी और चेतना कंधारी , रितिका मल्होत्रा(बहू की बहन), मुनीराज शर्मा(मधु जी के समधी और अध्यात्म वक्ता), सहेलियों सोनू चौधरी व शीला ने अपना भरपूर योगदान दिया।

              अंत में देश के विभिन्न स्थानों से पधारे कवि/कवियित्रियों को, आयोजिका महोदया, अध्यक्ष महोदय, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह और पदक द्वारा सम्मानित किया गया। मैं संस्था की उत्तराखंड प्रभारी, "अभिव्यक्ति मंच" की संस्थापिका, संरक्षिका और  हमारी प्यारी मधु दीदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करती हूँ कि हमारा ये पटल प्रसिद्धियों के आसमान की उत्तरोत्तर ऊंचाईयों को छुए और दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करे तथा देश ही नहीं, विदेशों में भी ख्याति अर्जित करे। मनोज ठाकुर जी एवम Mk tv के सौजन्य से पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की गई, इसके लिए उनका सादर आभार।

प्रस्तुत हैं उन यादगार पलों की कुछ अविस्मरणीय यादें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *