Latest Updates

गीतकार अनिल भारद्वाज “सृजन श्री सम्मान” से सम्मानित

होली के पावन पर्व पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था *काव्य कला सेवा संस्थान* मोहनिया जनपद सीतापुर ,उत्तर प्रदेश द्वारा ग्वालियर के वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार एवं श्रेष्ठ गीतकार श्री अनिल भारद्वाज एडवोकेट को  *सृजन श्री सम्मान* से विभूषित किया गया । 

 गीतकार अनिल भारद्वाज को यह सम्मान संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित, काव्य रचना स्पर्धा, में बसंत ऋतु पर श्रेष्ठ रचना  *ऋतु बसंत हो तुम* गीत सृजित किए जाने पर प्रदान किया गया है ।

 श्री अनिल भारद्वाज म.प्र.उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में वरिष्ठ अभिभाषक होकर हिंदी सेवी  साहित्यकार एवं श्रेष्ठ गीतकार हैं। संगीत के क्षेत्र में अनिल भारद्वाज  बांसुरी वादन एवं वायलिन वादन में प्रवीण हैं तथा अनिल भारद्वाज को समय-समय पर साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में विभिन्न स्तरीय अभिनंदन ,सम्मान एवं उपाधियों से नवाजा जा चुका है ।

 अभी हाल ही में *विश्व हिंदी दिवस* के उपलक्ष में गीतकार अनिल भारद्वाज को देश के चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों में *हिंदी सेवी सम्मान 2023* से सम्मानित किया जा चुका है। 

गीतकार अनिल भारद्वाज को यह *सृजन श्री सम्मान* ,काव्य कला सेवा संस्थान, के अध्यक्ष अविनाश त्रिवेदी “अभय” , सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों श्रीकांतद्विवेदी,अविनाश मिश्रा, शिव प्रताप सिंह द्वारा ससम्मान प्रदत्त किया गया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच एवं हिंदीमाता काव्य धारा मंच, भारत, के पदाधिकारी एवं हिंदी सेवी साहित्यकारों विजय सिंह चौहान, उमाशंकर द्विवेदी, संजय निगम, बेजोड़ रत्न के संपादक बृजेश पांडे, श्रीराम एक्सप्रेस के संपादक हरीश उपाध्याय, विवेक श्रीवास्तव, सत्यास्तृ के संपादक राजेश अवस्थी लावा, अभिभाषक गण अरुण पटेरिया, बृजेश पांडे, नरेंद्र परमार, बलदेव  पाठक, पवन पाठक, हेमंत गोयल,अरुण शर्मा एवं सोमनाथ शर्मा तथा ग्वालियर की साहित्यक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनिल भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *