प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञान भिक्षु ‘ को USA के विश्वविद्यालय ग्लोबल इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय, अमेरिका से मिली,
De lit ,, Doctorate honorary causa and Honorary Doctorate ,, In में
Doctor of philosophy in Social work अब बने हैं डां प्रेम भारद्वाज
जिसे विश्वविद्यालय ने दिनांक 22 सितम्बर 2024 को दिल्ली में एक भव्य समारोह में इस आशाय की प्रमाणित पत्र अधिकृत अधिकारी रजिस्टरार और उपकुलपति के प्रतिनिधि द्वारा प्रदान की गई,
डां प्रेम भारद्वाज के समाज में विभिन्न क्षेत्रों में आजतक किये विभिन्न कामों के मध्यनजर,ए डाक्टर की उपाधि प्रदान की गई,
लेखन,काव्य,आदि के सिवा समाज के प्रति निष्ठाओं को ध्यान में रखते हुए इस सम्मान से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि ,लेखक , समालोचक, साहित्यकार को इस विधा में dr of philosophy in social work, के सर्टिफिकेट से नवाजा गया है
एक साक्षात्कार में डा प्रेम भारद्वाज ने बताया की…. मुझे
“इससे पहले भी डा प्रेम भारद्वाज को साहित्य के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए litrature साहित्य के लिए PhD सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है परन्तु उन्होंने इससे पहले अपने नाम के आगे डाक्टर लगाना स्वीकार नहीं किया था, परन्तु वर्ष 2024 में जबसे UGC ने छत्तीसगढ़ के मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग को प्रेम भारद्वाज के लिखे साहित्य पर PhD degree course,शुरू किया तो इस बार De lit की उपाधि स्वीकार कर अपने नाम के आगे डाक्टर लिखवाना स्वीकार किया है ,