Latest Updates

काव्य संध्या के रंग , अनुराधा प्रकाशन के संग -2, काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन

डॉक्टर अलका अरोड़ा जी के संयोजन में अनुराधा प्रकाशन द्वारा संचालित पेज एवं समूह (अनुराधा विश्व हिंदी साहित्यकार समूह) पटल पर शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 22 मार्च , सायं 4 बजे से हुआ .
आयोजन की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवियित्री नीरू सिंह जी , अध्यक्षा श्रीमती अनीता गौतम जी, विशिष्ट अतिथि : रौशनी किरण जी रहीं . काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन श्रीमती पूनम महेश्वरी ने किया .
अनुराधा प्रकाशन के संस्थापक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी.
कार्यक्रम का ओजस्वी आरम्भ डॉक्टर अलका अरोड़ा ने किया तथा खुबसूरत काव्य पंक्तियाँ रखकर मंच सञ्चालन का जिम्मा पूनम महेश्वरी जी को सौपा.
पूनम जी ने कुशलतापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से सञ्चालन करते हुए सर्वप्रथम माँ सरस्वती वंदना हेतु रौशनी किरण जी को आमंत्रित किया. इसके उपरांत डॉक्टर अलका अरोड़ा जी ने अपने मुक्तकों के माध्यम से पटल को शोभायमान कर दिया. तत्पश्यत संस्थापक -संपादक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ ने अपने स्वरचित छंद सुनाये तथा चाय का प्याला पुस्तक का खूबसूरत परिचय दिया .
पूनम जी ने कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विशिष्ट अतिथि रौशनी किरण जी को आमंत्रित किया. रौशनी जी ने अपनी रचनाओं से पुरे मंच को सुगन्धित कर दिया. इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नीरू जी ने “वक्त बदलते देखा है” रचना सुनकर सबका मन मोह लिया . अब बारी थी अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनीता गौतम जी की . कवियित्री-समाज सेवी एवं अभिनेत्री अनीता गौतम जी ने अपनी रचना-गीत-कविता सुनकर मंच को गौरवान्वित कर दिया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंशा की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *