“विश्व सतगुरु संत कबीर साहित्य समाज अवार्ड २०२२”
कंस्टीट्यूशन क्लब नयी दिल्ली में आज रविवार दिनांक 20 मार्च 2022 को साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, गीतकार, समाजसेवी भाई प्रेम भरद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’ को दिया गया .
टी बोर्ड ऑफ़ इंडिया , भारत सरकार एवं सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू (नागौर), राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 504वें, सदगुरु कबीर महापरिनिर्वाण महोत्सव 2022 के सुअवसर पर मुख्य अतिथि, केन्द्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी (केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार), अध्यक्षता श्री सी आर चौधरी (पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार), कार्यक्रम के संयोजक, आयोजन, महन्त डॉक्टर नानकदास जी महाराज , तथा आचार्य श्री श्री 1008 श्री विचार साहिब , स्वामी श्री श्री 1005 श्री राम्नारेशाचार्य जी महाराज एवं राजेंद्र सूर्यवंशी आदि गणमान्य विभूतियों की गरिमामयी उपस्तिथि में यह सम्मान दिया गया . इस कार्यक्रम में समाजसेवी रविन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया