Latest Updates

UP Election Results 2022: तमाम मिथक तोड़कर भाजपा को बड़ी जीत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ ने दी विधायकों को बधाई

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार के दौरान दौरान एक ही दिन में चार-पांच रैली के साथ ही रोड शो करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को परिणाम आने के बाद बड़ा सुकून मिला होगा। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने पहले ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी के सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को बधाई भी दी है। नोएडा सहित तमाम मिथक तोड़ने वाले योगी आदित्यनाथ इंटरनेट मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं।योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि उप्र विधान सभा चुनाव में नव निर्वाचित सभी विधान सभा सदस्यों को हार्दिक बधाई। विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगा और आप सभी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अंत्योदय के संकल्प को पूरित करने में सहयोगी सिद्ध होंगे। आपके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं।

भगवाधारी हैं रिकार्डधारी : दरअसल नंबर एक पर रहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फितरत है। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब ढाई दशक पहले इस सुविख्यात पीठ के उत्तराधिकारी बने तब से उनके नाम रिकार्ड जुड़ते गये। मसलन 1998 में जब वह गोरखपुर से पहली बार सांसद चुने गए तब वह सबसे कम उम्र के सांसद थे। 42 की उम्र में एक ही क्षेत्र से लगातार 5 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। सीएम बनने के पहले सिर्फ 42 वर्ष की आयु में एक ही सीट से लगातार पांच बार चुने जाने वाले वह देश के इकलौते सांसद रहे हैं।

नोएडा गए, सत्ता में भी आए : उत्तर प्रदेश में उपयोगिता साबित करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मिथक भी तोड़े। 37 वर्ष बाद प्रदेश में भाजपा को सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज कराकर अपना दम दिखाया। सत्ता में रहते दोबारा वापसी का यह करिश्मा वर्ष 1985 में कांग्रेस ने करके दिखाया था। यही नहीं पूर्ण बहुमत की सरकार का चौका लगाकर ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया। वर्ष 2007 से लगातार पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में भाजपा के ऐसे पहले नेता हो गए हैं जो लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *