आप सभी को जानकर होगा कि कल दिनांक 5 मई रविवार को सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल सरस्वती एनक्लेव कादीपुर गुरुग्राम में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए कवियों ने हिंदी के उत्थान के लिए छात्र एवं छात्राओं में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा कर अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की स्कूल प्रांगण में यह कार्यक्रमशाम 6बजे रात 9 बजे तक चलता रहा छात्र एवं छात्राओं के अभिभावक श्रोता के रूप में आखिर तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे और सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल की खूब प्रशंसा करते रहें कवि हरियाणा गौरव सुनील शर्मा ने अपने अंदाज में देश के गद्दारों को ललकारते हुए मैं अपने देश से आगे नहीं कुछ सोच पाता हूं
उसी की प्रीत लिखता हूं उसी के गीत गाता हूं
मुझे पागल दीवाना लोग कहते हैं कहे बेशक
वतन मुस्कुराता जब मेरा तो मैं भी मुस्कुराता हूं
स्कूल का पूरा हॉल तालिया से गुंजाये मान रहा आए हुए कवियों में संजीव सिंह दिल्ली कृष्ण गोपाल सोलंकी रमेश गंगेले अनंत बबीता पांडे मंजू तंवर( मंजुल ) लोक कवि पंडित लीलाराम शर्मा चरखी दादरी मुकेश शर्मा अनमोल वर्दी वाला कलमकार चेयरमेन जगदीश चंद्र यादव जी एवं वाइस चेयरमैन एडवोकेट अमित कुमार यादव आए हुए अतिथि गण लक्ष्मी नारायण जी होशियार सिंह सरवन दुबे ने अपने हाथों से सभी आए हुए कवियों को शाल मोमेंट भेंट देकर सम्मानित किया स्कूल की इंचार्ज अनीता भटनागर महक शालिनी पांडे कविता यादव खुशी किरण सिमरन दीपक कंचन