भव्य कल्चरल सोसाइटी द्वारा 11वें रंग महोत्सव को सफल आयोजन
पिछले दिनों दिसंबर हर शनिवार और हर रविवार 11वें रंग महोत्सव को सफल आयोजन नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के भव्य थिएटर स्टूडियो में किया गया। इस भव्य रंग महोत्सव में दर्शकों ने खूब आनंद लिया। इस भव्य रंग महोत्सव में 7 नाटकों का मंचन और एक करोके सिंगिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक मंचन किया…