कलकत्ता, 22 दिसंबर।
हिंदी भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति के विकास के लिए विश्व स्तर पर कार्य कर रही संस्था ” अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद ” ने कार्य विस्तार किया है।
इस अवसर पर नेपाल के युवा कवि, लेखक, पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवी आनन्द गिरि मायालु को संस्था का ” नेपाल प्रमुख ” नियुक्त किया गया है। परिषद विगत कई वर्षों से भारत के सभी राज्यों में साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन कर हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा घोषित किए जाने की मांग करती आई है।
कवि आनन्द गिरि मायालु के हिंदी भाषा के उत्थान तथा प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए नेपाल प्रमुख नियुक्त किया गया है।
कवि, लेखक, पत्रकार तथा साहित्यकार आनन्द गिरि मायालु विगत कई वर्षों से नेपाल में नेपाली, हिंदी तथा अवधी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के विकास के लिए कार्य करते आएं हैं। दो पत्रिकाओं का सफल संपादन किया है। देश विदेश से दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। तथा अभी शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के अध्यक्ष पद पर रहकर हिंदी साहित्यकारों के विकास तथा प्रोत्साहन के लिए कई बड़े आयोजन कर रहे हैं।
परिषद के संस्थापक अध्यक्ष ह्रदय नारायण मिश्रा ने कवि मायालु को नियुक्ति पत्र प्रदान कर हिंदी तथा देवनागरी लिपि के प्रचार प्रसार की नेपाल प्रमुख की जिम्मेवारी प्रदान की है। इस अवसर पर कवि मायालु को देश विदेश से सैकड़ों लोगों ने बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान की है।