प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़े, केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में नौकरी पाने वाले सभी युवाओं और उनके परिवार को शुभकामनाएं भी दी। साथ ही युवाओं से कहा कि मैं अपने आप को हमेशा एक विद्यार्थी मानता रहा हूं। मैं कभी ये नहीं सोचता कि मुझे सब कुछ आता है और अब कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। आप भी कभी ऐसा मत सोचना कि आप सब कुछ सीख गए हैं। सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना।
बता दें कि मोदी सरकार ने रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज फिर से रोजगार मेले का आयोजन किया। मोदी सरकार साल के अंत तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा कर चुकी है, और अब तक कुल 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है।
सरकार की योजना इस साल के अंत तक हर हाल में शेष 7.83 लाख रिक्तियां खत्म करने की है। इस मेले में अकेले रेलवे विभाग के 50,000 नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं।
इससे पहले इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ”हमारे युवा साथियों के लिए आज का दिन बहुत खास होने जा रहा है। सुबह 10:30 बजे एक और रोजगार मेले में करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुझे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।”