Latest Updates

“वात्सल्य” ट्रस्ट को मिला “राष्ट्र गौरव सम्मान”

रविवार 19 जून की भोर “वात्सल्य” ट्रस्ट के बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक रूप लेकर आई।गुलाबी नगरी जयपुर से भव्या फ़ाऊंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के तत्वावधान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में प्रतिभागिता का निमंत्रण देने वाली सबकी प्रिय डॉ. निशा माथुर जी ने वात्सल्य के बच्चों को इँटरनेशनल मंच प्रदान किया।

भव्या फ़ाऊंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन के भव्य आयोजन में “वात्सल्य” के बच्चों द्वारा जीवन मूल्यों पर आधारित सैल्फ रियलाइजेशन की परतें खोलते नाटक – “मैं कौन हूँ” का मंचन “वात्सल्य” के बच्चों के लिए एक स्वप्निल अनुभव रहा।

भव्या फ़ाऊंडेशन के आत्मिक आतिथ्य की जितनी तारीफ़ की जाए कम ही होगी।समाज सेवा में समर्पित भव्या फ़ाऊंडेशन का अनूठा योगदान किसी दैवीय वरदान से कम नहीं है।भव्य आयोजन की संपूर्ण प्रक्रियाओं की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लिए मुस्कुरा कर इस महायज्ञ की संपन्नता का प्रसाद बाँटती सहनशीलता की प्रतिमूर्ति डॉ. निशा माथुर जी को वात्सल्य परिवार उनके इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता का श्रेय उनकी उस मानसिकता को देता है जिसकी बुनियाद में जनसेवा के संस्कार गढ़े गए हैं।उनके माता-पिता को नमन है,उनके जीवन साथी का वँदन है जिन्होंने अपने हिस्से की चाँदनी कुछ अँधेरे दिलों को रोशन करने के लिए बाँटी है।कैंसर पीड़ित वर्ग और ऑटिज़म वारियरर्ज़ की सेवाओं में समर्पित भव्या फ़ाऊंडेशन के लिए सम्मान स्वरूप वात्सल्य परिवार की ओर से चंद पंक्तियाँ प्रेषित हैं –

“थामा है तुमने उन हाथों को जिनसे जीवन रूठ गया

जोड़ा है तुमने उन धागों को जिनका सिरा छूट गया

उन नैनों को हँसना सिखाया जिनका स्वप्न टूट गया

अंबर का वो चाँद हो तुम, बंध जिससे बंधन अटूट गया”

माननीय मुख्य अतिथि आदरणीय पवन कपूर जी और माननीया मुख्य अतिथि डॉ. परिन सोमानी जी ने वात्सल्य के बच्चों की परफारमेंस को सराहना देकर बच्चों का ख़ूब उत्साहवर्धन किया और भव्या फ़ाऊंडेशन की ओर से सब बच्चों को स्कूल बैग टिफ़िन और स्टेशनरी उपहार स्वरूप दिया।वात्सल्य के बच्चों के लिए सबसे बड़ा उपहार था देवाँश चंद्र, श्रेयाँस चक्रवर्ती,  बैंजी़ कुमार, शिवानी घोष, रश्मि पाटिल, गिन्नी सहगल, किशोरी सेन, माधुरी सेन, डॉ. प्रिया श्रीवास्तव,पद्म श्री अवार्डी डॉ. गुलाबो जी व उनकी पोतियों का, मनमोहक परफारमेंस।

“मैं कौन हूँ” नाट्य प्रस्तुति की लेखिका व निर्देशिका डॉ. कविता मल्होत्रा जी को भारतीय संस्कृति और वैदिक शिक्षा पर आधारित उनके नाट्य लेखन व निर्देशन के लिए भव्या फ़ाऊंडेशन ने राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022 और ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।इस आयोजन में लगभग दो सौ प्रतिभागियों को उनके क्षेत्रों में की गईं सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय वैश्य महासभा ऑडिटोरियम – शास्त्री नगर में हुए अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और  #राष्ट्र गौरव  अवार्ड – 2022  के अवसर पर एक छोटा सा  रैंप वाक  मिसेज पूनम  धीरेन्द्र (मिसेज इंडिया ली डीवाइन) जी के साथ में भव्या फाउंडेशन की सारी ब्रांड एम्बेसडर -गिन्नी सहगल , अनन्या दुबे , नवरीत कौर, अन्वी माथुर – माधवी,किशोरी और वान्या श्रीवास्तव, मिस परमिला  बेदी -(मिस इंडिया यूनिक) जी भी इस प्रोग्राम में एसोसिएट थीं।

ऑस्कर न्यूज़ ऑनिलाइव द्वारा डॉ कविता मल्होत्रा जी का साक्षात्कार लिया गया और इंडिया वर्ल्ड टी वी चैनल द्वारा ज़ूम इँडिया न्यूज़ के लिए लिया गया डॉ. कविता मल्होत्रा जी और वात्सल्य के बच्चों का साक्षात्कार वात्सल्य के बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *