Latest Updates

स्वस्ति फाउंडेशन ट्रस्ट छत्तरपुर, नई दिल्ली

स्वतंत्रत भारत की 75 वीं वर्षगांठ और आज़ादी के पावन महोत्सव के उपलक्ष्य में आज 15 अगस्त के दिन छतरपुर फेस वन में स्वस्ति फाउंडेशन ट्रस्ट एनजीओ और यूथ क्लब मेंबर्स छतरपुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को भव्य और विराट तरीके से मनाया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री रंजीत सिंह जी विशिष्ठ अतिथि IAS श्री वेद भूषण जी,सारस्वत अतिथि सिंगर श्रीमती ममता चौधरी जी स्वस्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य मुकेश शास्त्री जी एवम RWA के प्रधान और कार्यक्रम के संयोजक श्री यशपाल चौधरी जी आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री रंजीत सिंह जी ने कहा कि देश की सेना के सामने अमेरिका की सेना 10 प्रतिशत भी नही है। प्रत्येक नागरिक अगर जागरूक बन जाए तो हमारे भारत देश को कोई हरा नहीं सकता।आजादी का यह पर्व हर नागरिक को भगत सिंह बनने की प्ररेणा देता है। उन्होंने स्वस्ति फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संस्था ने बच्चो के लिए ऐसा सुंदर कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है।
विशिष्ठ अतिथि आईएएस श्री वेद भूषण जी ने कहा कि बच्चे जो भी खिलोने और प्रोडक्ट यूज करें वो सब भारत में बने हो इसका ध्यान अभिभावक रखें तो भारत को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।बच्चे देश का भविष्य है,उनके निर्माण पर ध्यान दिया जाना चाहिए।सारस्वत अतिथि श्रीमती ममता चौधरी जी ने अपनी सुरीली और मधुर आवाज से संगीतमय वातावरण बना दिया।जिनके गाने सुनकर सभी लोग झूम उठे।


संस्था के चेयरमैन श्री शैलेश शास्त्री जी ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे जन उपयोगी कार्यों की जानकारी देते हुए देश भक्ति के संस्कारों को महत्व देने पर जोर दिया और बताया कि आज देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इस अमृत महोत्सव में हर जाति, मत, मजहब, भाषा और संप्रदाय के लोगों की सहज भाव से हो रही है सहभागिता ने इस महोत्सव को राष्ट्रोत्सव का स्वरुप प्रदान किया है इतिहास के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले ज्ञात अज्ञात विभूतियों के चरणों में श्रद्धा पूर्वक नमन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

अंत में…आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे। शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे। बची हो जो एक बूंद भी लहू की। तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे। एक बार फिर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
समारोह को सफल बनाने में RWA एवम यूथ क्लब के सभी सदस्यों(गौरव शर्मा,वरुण राठौर,अनुराग कौशिक,जगदीश मिश्रा,अटल शर्मा,दीपिका मिश्रा,दिनेश शर्मा,जतिन कंसल,संध्या शर्मा,भावना रावत,प्रीति राठौर,चेतना कौशिक,नवीन कुमार,राम बाबू ,संदीप सिद्धू,बदन सिंह,रोबिन सिंह,महेश सिंह,अश्वनी कुमार,आकाश चौहान,संजीव तोमर, अजयवीर सिंह,जोगिंदर सरोहा,रोहित कुमार,अभिषेक कुमार आकाश सिंघल मोहित भाटी(अस्तोली)का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *