कालजयी रचनाकार बंकिमचन्द्र चटर्जी-राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के प्रणेता
*(26 जून जन्मदिवस के बहाने)* पहले कलकत्ता में कवियों कलाकारों का भी अपना एक दौर था, जो अपने इस समाज में निस्संदेह सबसे ऊपर और लोकवरेण्य माना जाता था। कलकत्ता का बंगाली समाज आज भी अपने मुकुट के रूप में इसी वर्ग को धारण करता है। बंगाल के लोग अपनी अस्मिता की पहचान आधारभूत तौर…
