नई दिल्ली: जस्टिस शरद अरविंद बोबडे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. जस्टिस बोबडे वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायर होने के बाद बोबडे 18 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे जो देश के 47वें चीफ जस्टिस होंगे. इनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक रहेगा . बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ , इनका परिवार वकालत से जुड़ा रहा है. आपके दादा वकील थे. पिता अरविंद बोबडे 1987 से 1991 के बीच महाराष्ट्र के एडोवोकेट जनरल रहे. उनके बड़े भाई विनोद बोबडे भी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील थे