चंडीगढ़, 7 मार्च। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज की महिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों एवं लोकसभा व विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है। समाज की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्षा सुशीला सर्राफ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंसा से सरला गर्ग सोनीपत, निशी गुप्ता कुरूक्षेत्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एकता बंसल पानीपत, चंद्रा अग्रवाल सोनीपत, सोनिया अग्रवाल खरखौदा, शकुंतला मित्तल फतेहाबाद, शीला गर्ग कैथल को उपाध्यक्ष, सीमा गर्ग निगदू, सरोज सिंगला रादौर, सोनिया मित्तल, नरवाना, निशा मित्तल चरखी दादरी, डॉ. दीप्ति गोयल मुस्तफाबाद, रक्षा मित्तल जगाधरी, सविता गोयल गुडयानी, शशी गोयल हिसार को सचिव, नीना गर्ग फतेहाबाद, सुनीता बंसल तिगांव, रचना चौधरी फतेहाबाद व हेमा गुप्ता अम्बाला कैंट को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सुशीला सर्राफ ने बताया कि विनिता तायल को कुरूक्षेत्र लोकसभा, सरीता दिवान को सोनीपत लोकसभा, ज्योति गर्ग को सिरसा लोकसभा, मीनू बंसल को भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा, डॉ. अंजु अग्रवाल को रोहतक व रीना अग्रवाल को फरीदाबाद लोकसभा की अध्यक्षा बनाया गया है। विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए सुशीला सर्राफ ने बताया कि स्नेह बंसल को पंचकूला, किरण गोयल को अम्बाला कैंट, कविता बंसल को अम्बाला सिटी, अलका गर्ग को जगाधरी, अनीता चंद्र बंसल को यमुनानगर, मंजू सिंगला को रादौर, अपराजिता गुप्ता को शाहबाद, रेखा गर्ग को थानेसर, शीला देवी सिंगला को पिहोवा, कृष्णा बंसल को गुहला, सरोज सिंगला को कलायत, राजेश सिंगला को कैथल, बबीता सिंघल को पुंडरी, प्रीति गुप्ता को नीलोखेड़ी, शशी गोयल को घरौंडा, सिमरण जिंदल को असंध, उर्मिला मंगला को पानीपत ग्रामीण, डॉ. शशी गर्ग को समालखा, कामिनी गर्ग को खरखौदा, बबीता गोयल को गोहाना, पुष्पा तायल को जुलाना, सरोज गोयल को सफीदों, मधु गुप्ता को नरवाना, विभा देवी गर्ग को टोहाना सुनीता सिंगला को फतेहाबाद, डॉ. मिनाक्षी गर्ग को कालावाली, सुषमा बंसल को डबवाली, रमा बंसल को सिरसा विधानसभा की अध्यक्षा बनाया गया है। इसी प्रकार लक्ष्मी गोयल को आदमपुर, मंजु मित्तल को उकलाना, संतोष गोयल को बरवाला, रेणू गोयल को हिसार, सुशीला गुप्ता को बवानीखेड़ा, रेखा गुप्ता को लोहारू, कमलेश सिंगला को बाढड़ा, मनीषा बंसल को भिवानी, मोनिका मित्तल को अटेली, रीना गुप्ता को महेन्द्रगढ़, बबीता बंसल को नांगल चौधरी, भावना बंसल को महम, निर्मला जिंदल को गढ़ी सांपला, मंजू गर्ग को रोहतक, निशा जैन को कलानौर, मोनिका गर्ग के बहादुरगढ़, राज बाला को झज्जर, नीलम गर्ग को बेरी, सीमा सिंगला को नूहं, संगीता गर्ग को पलवल, कविता सिंघल को बल्लभगढ़, मीनू गोयल को तिगांव की विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों पर सुशीला सर्राफ ने कहा कि कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर अपने गठन के समय से ही गंभीर प्रयासरत रहा है। जिसके चलते समय-समय पर महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा चुका है। सुशीला सर्राफ ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है। वैश्य एकता के प्रयास के साथ अग्रवाल वैश्य समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं का मजबूत संगठन बनाकर वैश्य समाज की महिलाओं को स्वाबलंबी, नेतृत्वशील बनकर आम जन-जीवन में होने वाले कार्यकर्मों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।