अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा के आह्वान पर देश के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठनों के सानिध्य में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन 9 जनवरी 2022 को दिल्ली-कर्नाटक संघ सभागार, राव तुलाराम मार्ग, (मोतीबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे ) में आयोजित होगा
आज दिनाक 13 दिसम्बर 2021 को यहाँ उक्त जानकारी देते हुए शताब्दी समारोह समिति के संयोजक ईं. ओ.पी. वशिष्ठ ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन में ब्राह्मण समाज की वर्तमान समस्याएं व निदान, राष्ट्रीय ब्राह्मण आयोग का गठन, हमारे देश के संविधान की मूल भावना ( समानता के अधिकार और धर्मनिरपेक्षता) के विपरीत धारा 30 की उपधाराओं में हिन्दू सनातन धर्मावलंबी के साथ अन्याय किया गया है अतः इसका संशोधन अथवा समाप्ति ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण समन्वय समिति/प्रतिनिधि सभा की स्थापना ।
श्री परशुराम राष्ट्रीय वेद विद्यायल एवं शास्त्र अनुसंधान संस्थान की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करके भविष्य कि रणनीति तय होगी।
श्री वशिष्ठ ने बताया कि प्रथम सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों का संबोधन व द्वितीय सत्र में अखिल भारत वर्षीय श्री चौरसिया ब्राह्मण महासभा से सम्बद्ध शाखाओं के एक-एक प्रतिनिधि का सम्बोधन होगा।
समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी.डी.शर्मा जी करेंगे। महासम्मेलन का उद्धघाटन अध्यक्ष शोध एवं अनुसंधान विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यायल दिल्ली के प्रो. राकेश कुमार पांडेय जी करेंगे।
महासम्मेलन में ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री डा. कुलदीप शर्मा (जम्मू), अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पं. तरुण मिश्रा (दिल्ली), राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पं. देवदत्त शर्मा (IAS), अखिल भारत ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पं. शरद चन्द्र पांडेय, कश्मीरी पंडित समाज के संयोजक पं रविन्द्र रैना (फरीदाबाद), ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के प्रवक्ता/प्रचार सचिव डॉ. वी.डी. शर्मा (देहरादून, उत्तराखंड), अ.भा.पालीवाल ब्राह्मण महासंघ के सचिव पं. मनोज पालीवाल (जोधपुर), मोहयाल ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेश मोहन (देहरादून), द गौड फाउंडेशन के संस्थापक रवि गौड-एडवोकेट (कानपुर), भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष पं शालिक राम शास्त्री (देहरादून), विश्व ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष पं मांगेराम शर्मा, कर्नाटक ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष श्री. सी.एम. नागराजा, दी आल इंडिया ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवज्ञ वेणी माधव गोस्वामी, ग्लोबल ब्राह्मण हेल्प डेस्क के संस्थापक अध्यक्ष पं गिरिप्रसाद शर्मा (हैदराबाद) ने आने की अपनी सहमति प्रदान की है। जिनका मार्गदर्शन महासम्मेलन में मिलेगा।
शताब्दी समारोह समिति के संयोजक ईं.ओ.पी.वशिष्ठ,समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश शर्मा, स्वागत अध्यक्ष, पं. परमेश्वर प्रसाद कौशिक, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.डी.डी.शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रदीप शर्मा आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित हो कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
मुख्य संयोजक ईं,. ओ पी वशिष्ठ जी ने इस बात पर जोर दिया है कि देश के चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के प्रलोभन में पड़ कर ही विप्र वर्ग पिछड गया है। अब आवश्यकता है कि ” संघ: शक्ति कलियुगे ” के पौराणिक सूत्र का अनुपालन करते हुए ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति और एकता के आधार पर भावी पीढीयों के भविष्य का चिन्तन करना चाहिए और यह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन आधार शिला रखेगा ।
ओमप्रकाश वशिष्ठ
मुख्य संयोजक