Latest Updates

भव्य श्रीराम कथा का आयोजन

उमा कहउँ मैं अनुभव अपना। सत हरि भजनु जग सब सपना॥
बड़े हर्ष का विषय है कि बाबा महाकालेश्वर भगवान की असीम कृपा से NCR संत मण्डल अध्यक्ष एवं श्री 1008 महामण्डलेश्वर महानिर्वाणी आखाड़ा स्वामी श्रीविद्यागिरी जी महाराज की अध्यक्षता में
बलदेव पार्क गली न 5,दिल्ली 51 श्री राम कथा दिनांक 14 – 22 दिसम्बर 21 तक (प्रथम विशाल श्रीरामकथा) का आयोजन हो रहा है
जिसमें स्वामी प्रणवपुरी जी महाराज (मानस सम्राट) महामृत्युंजय पीठाधीश्वर ,महाकाल नगरी उज्जैन के मुखारविंद से हम सब श्रीरामकथा का रसपान करेंगे ।
इस पवित्र आयोजन में पधार कर श्रीराम का आशीर्वाद,आनंद एवं पुण्यलाभ लेवें ।
विशेष:
( दिल्ली में पहली बार पूज्य स्वामीजी विशेष हनुमंती शैली में 3 घंटे खड़े रहकर कथा वाचन करते हैं )

संयोजक : समस्त क्षेत्रवासी एवं आप ओर हम


निवेदक:आचार्य संजय शर्मा नर सेवा नारायण सेवा महिला एवं मित्र मंडल (2)आशु मल्होत्रा
कृष्णा कार्गो सर्विस
ईस्ट बलदेव पार्क
संपर्क सूत्र 9811840840

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *