भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। गुरुवार 24 फरवरी को दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ा झटका लगा है। टाप फार्म में चल रहे बल्लेबाज के चोटिल होने से कप्तान रोहित शर्मा भी निराश हैं। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कान्फ्रेंस में इस बात का जिक्र किया।
रोहित ने कहा, देखिए सूर्यकुमार यादव टीम के एक अहम बल्लेबाज हैं। उनकी चोट से मैं दुखी हूं, इससे टीम का बड़ा नुकसान होगा। वह इस वक्त बहुत ही शानदार फार्म में चल रहे हैं और उनका टीम के साथ होना फायदेमंद होता। वह इस तरह से चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए तो यकीनन हमें उनकी कमी खलने वाली है।
रोहित ने आगे कहा, उनका प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में काफी शानदार रहा है। आप सबने देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज के दौरान उन्होंने कैसी बल्लेबाजी की। वह टीम के अहम बल्लेबाज हैं और उनको चोटिल होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम में जरूरत बढ़ेगी।