Latest Updates

पुस्तक गोष्ठी मंडल, एमिटी विश्वविद्यालय तथा अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली द्वारा काव्योत्सव का आयोजन

पुस्तक गोष्ठी मंडल, एमिटी विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा एवं अनुराधा प्रकाशन के सयुंक्त तत्त्वावधान में ‘प्रथम संस्करण: हिंदी पखवाड़ा काव्योत्सव 2022 (14 सितम्बरसे 6 अक्तूबर)’ का समापन समारोह दिनांक 7 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के प्रबंधन सभागार में आयोजित किया गया, साथ ही इसे ऑनलाइन ज़ूम, यूट्यूब, वफेसबुक पर प्रसारित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व का उत्सव मनाना और दैनिक जीवन में इसके उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना था।आधुनिक दुनिया में यह उत्सव हिंदी भाषा के लिए एक विशेष सम्मान के लिए समर्पित है, यह हमें याद दिलाता है कि हमें हमेशा भाषा सम्मान के उत्थान में क्यों भाग लेना चाहिए। इस प्रकार अभी भी हम अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नैतिक मूल्यों को बनाए हुए हैं, ये ऐसे अवसर हैं जो हमें उन संघर्षों की याद दिलाते हैं जिनसे देश कभी उपनिवेशिकता से बाहर आया था।

मंच सञ्चालन प्रो. आकांक्षा सिंह व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. रोहताश सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागी श्री मुकेश ठाकुर मोहद, गीतकार, नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) के स्वर में सरस्वती वंदना से की गई।कार्यक्रम में 71 प्रतिभागियों ने स्वरचित कविताओं के साथ भाग लिया!इस अवसर पर प्रतिभागियों को अति विशिष्ट हिंदी सेवा, विशिष्ट हिंदी सेवा, हिंदी सेवा, उभरते हिंदी राजदूत सेवा, व उभरते हिंदी सेवी सम्मानपत्र प्रदान किये गए।

इस अवसर पर उद्घाटन भाषणमहानिदेशक प्रो. (डॉ.) अजय राणाने दियाव आमंत्रित मुख्य अथिति डॉ. मनमोहन शर्मा ‘शरण’ जी को उनके हिंदी साहित्य में विशेष योगदान के लिए उन्हें  ‘एमिटी हिन्दी सेवा रत्‍न’ से सम्मानित किया।इनके अन्य लेखक कर्नल डॉ. अरुण कुमार वशिष्ठ, कर्नल दहिया , डीन शिक्षाविद प्रो. जे एस जस्सी, डीन प्रबंधन ब्रिगेडियर एचएस धानी, अतिरिक्त पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. चिरंजी लाल, उपाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, लेखक, पुस्तकालय पेशेवर, प्रकाशक, छात्र आदि उपस्थित थे। उपाध्यक्ष (कार्मिक) और रजिस्ट्रार श्री अनिल कुमार चौधरी जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *