स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गंतव्य संस्थान द्वारा तुलसी के पौधे वितरित किए गए इस अवसर पर रोहिणी , पीतमपुरा , बुराड़ी , निरंकारी कालोनी व धीरपुर में करीब एक हजार पौधों को वितरित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि जन जागृति मिशन द्वारा रामदास कुटी धीरपुर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें इस बार की थीम सशक्त महिला थी इसी को आगे बढ़ाते हुए गंतव्य संस्थान ने भी मुख्यालय पर सभी महिलाओं को को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी डी अग्रवाल ,पेड़ पंचायत के महासचिव डॉ प्रबोध चन्दोल , जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री बबीता वर्मा , डॉ जन जागृति मिशन के सर्वश्री लक्ष्मण सिसोदिया , ललित , नवीन , पारस , आर डब्ल्यू ए के महासचिव भूषण मित्तल , खजांची विजय शर्मा , गणेश सिंघल ,नवीन गुप्ता के साथ साथ राजो देवी , धनपति व अन्य महिलाओं ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द कुमार त्यागी ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर कुल एक हजार पौधों का वितरण किया गया है जबकि पिछले वर्ष कुल 9 हजार तुलसी के पौधे वितरित किए गए साथ साथ करीब डेढ़ हजार वृक्ष भी लगाए गए , विगत 1990 से संस्थान धरती , बेटी और जल संरक्षण हेतु कार्यरत है तथा सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित की ।
अरविन्द कुमार त्यागी