‘लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप वाला होगा’: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कल रात (12 मई ) को आठ बजे देश को संबोधित करते हुए कहा, “ये संकट इतना बड़ा है, कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं। लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने, देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति, उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन…