Doctor Sudhir Singh
किसी महासमर से’कोरोना’ है कम नहीं,
संपूर्ण मानव-जाति को उससे लड़ना है.
पुरुषार्थी योद्धा को संयम और युक्ति से,
महायुद्ध कोअब जीतकर ही दम लेना है.
दुनिया का प्रत्येक इंसान महान योद्घा है,
युद्ध के कौशल से कोई नहीं अनजान है.
कंधा से कंधा मिलाकर कर लड़ लेने से,
‘कोरोना’ को हराना बिल्कुल आसान है.
जाति-धर्म-सरहद का भेद-भाव भूल कर,
आइए!महामारी को मिटाने की शपथ लें.
एक-एक हिंदुस्तानी का एक ही लक्ष्य रहे,
‘लॉकडाउन’ में कोई असावधानी न बरतें.
समर जीतने के लिए धन बहुत जरुरी है,
इसके लिए अर्थदान यथासंभव लोग करें.
राष्ट्रहित के लिए ‘पीएम-केयर्ष कोष’ में,
लबालब भरने में दिलेरी से सहयोग करें