Doctor Sudhir Singh
कोरोना से मुक्ति के लिए जो सेवारत हैं,
प्रभु उन सबों को सपरिवार स्वस्थ रखें.
एक ही लक्ष्य रहे़;कोरोना मुक्त देश रहे,
इसके लिए सब लोग सदा संघर्षरत रहें.
‘सामाजिक – दूरी’ का पालन करते हुए,
कोरोना के संक्रमण से बचकर रहना है.
सबों को ‘लॉकडाउन’ सहर्ष मानते हुए,
स्वयं और समाज को सुरक्षित रखना है.
सबके सत्प्रयास से ही’कोरोना’ भागेगा,
भारत इस महामारी से मुक्त हो जाएगा.
हिंदुस्तान की सामूहिक-शक्ति देख कर,
‘कोरोना’जाने के लिए बेबस हो जाएगा.
हमें प्यारे हिंद की समृद्धि का ख्याल है,
मिलकर उसको पुन: पटरी पर लाना है.
हिंदुस्तान को महाशक्ति बनाने के लिए,
एकजुट रहकर कठोर परिश्रम करना है.