Latest Updates

बजट

बजट के माध्यम से बढेगी

गरीबों,मजदूरों, किसानो और

महिलाओ की शक्ति

सभी क्षेत्रों में योजनाओं से होगी वृद्धि

राष्ट्र की बढेगी आर्थिक समृद्धि ।

अमीरो की हाय-हाय

गरीबों का सौभाग्य

अतिरिक्त टैक्स चार प्रतिशत

गरीबों के लिए लाएगा

अनेक वित्तीय उपहार।

टेक्स स्लैब में बदलाव नहीं

पाँच लाख आमदनी वालो को

टैक्स देने का अधिकार नही

मध्यम वर्ग गरीबो को

बडी राहत पहुँचाया जबसे

टैक्स फ्री पाँच लाख पाया।

अन्नदाता का खास

सम्मान निधी योजना

महिलाओ की पूरी आस

एक लाख का लोन पास।

आयुष्मान उज्जवला

मातृत्व का बढा रहेगा विश्वास ।

सभी वर्गो का ख्याल

सबका साथ और बिस्तार

होम योजना को रफ्तार

मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान

2022 तक सभी को मकान

ज्ञान विज्ञान से भी करेंगे कल्याण।

अन्न दाता को देकर तोहफा

हरित क्रांति से ही बढेगा मुनाफा

कृषि प्रधान खुशहाल किसान

तभी बनेगा यह देश यह महान ।

यही है अपेक्षा लागू हो

सारी योजनाएँ

सुख समृद्धि उत्थान

और जन जन की कल्याण की।

नीति निर्धारक आपको मुबारक

सबके बारे में सोचते हो

बनी रहे ऐसे ही श्रद्धा

गरीबों पर सरकार की।

                         “आशुतोष”

                       पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *