घर से दूर मजबूर सब प्रवासी भाई,
‘लॉकडाउन’ का पालन कर रहे हैं.
सरकारऔर स्वयंसेवी संस्थाओं से,
सहयोग के लिए गुहार लगा रहे हैं.
बेवश हिंदुस्तानी की मदद के लिए,
सुखीऔर समृद्ध लोग सामने आएं.
प्रधानमंत्री के सृजित राहत-कोष में,
महादानी कर्ण सा दिल से दान करें.
वही महादानअभावग्रस्त लोगों को,
आर्थिक संकट से राहत दिलाएगा,
कोरोना से जूझते महान योद्धा का,
जोश-जुनून-जज्बात जागृत रखेगा.
लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है,
संयमित रह इसका पालन करना है.
सभी हिंदुस्तानी को एकजूट रहकर,
कोरोना को भगाकर ही दम लेना है.
Doctor Sudhir Singh