Latest Updates

युद्ध जीतने के लिए योजना बहुत जरूरी है

Doctor Sudhir Singh

युद्ध जीतने के लिए योजना बहुत जरूरी है,
इसके साथ  जोश-जुनून ,विवेक भी चाहिए.
धीरज का आकलन भी समर में ही होता है,
जंग में जागरुकऔर सावधान रहना चाहिए.
संकल्प के अभाव में जीतना संभव ही नहीं,
सत्प्रयास संकल्प को सदा जीवंत रखता है.
‘कोरोना’से महायुद्धआज कर रहा है इंसान,
सामूहिक साधना से ही युद्ध जीता जाता है.
‘कोरोना’ जानता हैआदमी की कमजोरियां,
कुछ लुच्चे व लंपट लोगों का उसको पता है.
बदतमीज,बेहूदों की दुनिया में है कमी नहीं,
‘कोरोना’को फैला देने में जो मदद करता है.
सबको सावधान रहना है वैसे दुष्ट दुश्मन से,
‘लॉकडाउन’ का सबकोअनुपालन करना है.
ऐसा कर’कोरोना’ को जड़ से ही उखाड़कर,
भारत को इस महामारी से मुक्त कर लेना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *