कोरोना से सदा रहना है सावधान,
सबके पास है इसका सरल निदान.
स्वच्छ पानी से हाथ साफ कीजिए,
चेहरे से यथासंभव हाथ दूर रखिए.
खांसी-जुकाम का उपचार कीजिए,
उसमें कभी लापरवाही न बरतिए.
अपना परिवेश साफ-सुथरा रखिए,
आसपास गंदगी फैलने न दीजिए.
भूखा न रहिए; ताजा खाना खाइए,
ठंढे खाद्य-पदार्थ से परहेज कीजिए.
भीड़ वाली जगह से दूरी पर रहिए,
स्वजन-परिजन से हाथ न मिलाइए.
कोरोनाआपसे डरकर भाग जाएगा,
पास जाने का साहस ही नहीं करेगा.
सावधानी हटते ही दुर्घटना घटती है,
असावधानी से कोरोना की दोस्ती है.
कोरोना पीड़ितों की मदद कीजिए,
इलाज में कहीं लापरवाही न बरतिए.
उसको पैर और पसारने नहीं देना है,
विश्व से कोरोना को निर्मूल करना है.