Latest Updates

सुबह

सुप्रभात 
अलविदा करता रात को
खिले कमल और
सूरज की किरणों की लालिमा
लगती चुनर पहनी हो
फिजाओं ने गुलाबी
खिलते कमल लगते
तालाब के नीर ने
लगाई हो जैसे
पैरों में महावार
भोर का तारा
छुप गया उषा के आँचल
पंछी कलरव ,
माँ की मीठी पुकार
सच अब तो सुबह हो गई
श्रम के पांव चलने लगे
अपने निर्धारित लक्ष्य
और हर दिन की तरह
सूरज देता गया
धरा पर ऊर्जासंजय वर्मा “दृष्टि ‘125 शहीद भगत सिंग मार्गमनावर जिला -धार (म. प्र )Attachments areaReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *