होली में सब रंग आएंगे,
प्यासे तीर उमड़ आएंगे।
पर ए रंगों की बारात,
मेरे सरताज ना आएंगे।
सपनों में रंग डाला तुमको,
प्यासी पलकों के काजल से,
भिगो दिया भीगी अंखियों ने,
अंसुओं के खारे बादल से ।
इंद्रधनुष कांधों पर रखकर,
रंगों के कहार आएंगे ,
पर ए सतरंगी बरसात ,
मेरे सरताज ना आएंगे।
सखियों के अधरों से रह-रह,
मधुर मिलन के चित्र झरेंगे,
विरह वेदना के क्षण प्रतिपल,
विरहिन के आंसू पोंछेंगे।
पूनम की गागर सिर पर रख,
धरती गगन फाग गाएंगे ,
पर ऐ फागुन की सौगात ,
मेरे सरताज ना आएंगे ।
होली में सब रंग आएंगे,
प्यासे तीर उमड़ आएंगे ,
पर ऐ रंगों की बारात,
मेरे सरताज ना आएंगे ।
————-+———–+——–
गीतकार
अनिल भारद्वाज
एडवोकेट ग्वालियर