मिलन प्रिये जब तुमसे होगा,
दिल की हम तुम बात करेंगे।
नयनों से हम नयन मिलाकर,
तुझसे इश्क इजहार करेंगे।।
इक दूजे का हाथ थाम हम,
अपनी दिल की बात करेंगे।
अपने दिलों के तरंग मिला,
तुझसे इश्क इजहार करेंगे।।
बाहों में बाहें डाले हम,
प्रेम मिलन की बात करेंगे।
इक दूजे को ले बाहों में,
अपना इश्क इजहार करेंगे।।
खत्म होगी लम्बी प्रतिक्षा,
दिल में तेरे निवास करेंगे।
सांसों में बसाकर तुमको,
तुझसे इश्क इजहार करेंगे।।
कुछ अरमां और सपने सजा,
तुझसे दिल की बता करेंगे।
सुनो तुम या करो अनुसुना,
हम दिल का इजहार करेंगे।।
दो कदम सात चलते चलते,
प्रेम संग तकरार करेंगे।
बना ले तुझे कोई अपना,
इसके पहले इजहार करेंगे।।
अंकुर सिंह
हरदासीपुर, चंदवक
जौनपुर, उ. प्र. -222129.