डॉक्टर सुधीर सिंह
आजादी के साथ अमर है पन्द्रह अगस्त का शुभदिन,
असंख्य कुर्बानी के उपरांत ही गया गुलामी का दुर्दिन।
भारतमाता के उन सपूतों को नमन कर रहा हिंदुस्तान,
स्वतंत्रता की बलिवेदी पर जो मुस्कुराकर हुए कुर्बान।
उनके त्याग-तपस्या का ही फल है पवित्र आजादी,
संकल्प के साथ करें उसकी अस्मिता की रखवाली।
आजादी का मतलब है जोआर्थिक रूप से है आजाद,
इस महान स्वतंत्र देश में कोई भी नहीं रहे बेरोजगार।
शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग,सुरक्षा के साथ उपजाऊ खेत,
सबका उत्तरोत्तर विकास हो, यही हमारा रहे उद्देश्य।
स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर एकजुट रह प्रण लें,
बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रहित में हम लग जाएं।
हमारी प्रगति देखकर दुनिया हिंदुस्तान को नमन करे,
सचमुच भारत सर्वश्रेष्ठ है,समस्त संसार स्वीकार करे।