दिनांक 13 मई, 2022 – नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), नागपुर (कार्यालय-2) के पुरस्कार वितरण समारोह में वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीतियों का अनुपालन करना सभी सदस्य कार्यालयों के दायित्व है।
इस अवसर पर वर्ष 2021 में आयोजित नराकास-2 की 09 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया और सदस्य कार्यालयों को राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। राजभाषा कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, द्वितीय पुरस्कार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, तृतीय पुरस्कार परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, प्रोत्साहन-1 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और प्रोत्साहन-2 कपास विकास निदेशालय को प्रदान किया गया।
डॉ. कुमार ने राजभाषा में अच्छा कार्य करने के लिए राजभाषा विभाग की टीम, सभी सदस्य कार्यालयों और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। इसके पूर्व बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और आम सहमति बनी। इस अवसर पर सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में नराकास (का.-2) के सदस्य कार्यालयों/विभागों के प्रमुख सर्वश्री डॉ. रंजन कुमार मिश्र, प्रधान निदेशक, राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, डॉ. ए. एल. वाघमारे, निदेशक (प्रभारी), कपास विकास निदेशालय, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-नीरी, रविन्द्र कुमार गुर्जर, उप क्षेत्रीय निदेशक, परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, विजय नितनवरे, निदेशक एवं शाखा प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो सहित सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारी एवं पुरस्कार विजेता उपस्थित रहे। महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख श्री प्रभाकर देशपांडे ने पुस्तक भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नराकास-2 के सदस्य सचिव एवं उप प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. मनोज कुमार ने किया। सभी ने नराकास-2 की गतिविधियों की सराहना की।