डब्ल्यूसीएल की मौलिक हिंदी पुस्तक लेखन योजना के तहत चयनित
अनुराधा प्रकाशन से प्रकाशित डॉ. मनोज कुमार “मन” के काव्य संग्रह, “बिंब का प्रतिबिंब” को भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर की मौलिक पुस्तक लेखन की श्रेणी में चयनित किया गया है। “बिंब का प्रतिबिंब” के लिए डॉ. मनोज कुमार को कंपनी के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने 25 हजार की पुरस्कार राशि और सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।
यह पुरस्कार उन्हें नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (का.-2), नागपुर की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय खान ब्यूरो के खान नियंत्रक एवं राजभाषा अधिकारी, डॉ. वाय. जी. काले, वायु सेना के आईडीएएस, डॉ. महेश सुरेश खुमकर एवं भारत सरकार के सरकारी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख, राजभाषा अधिकारी, अनुवादक एवं अन्य कर्मिगण प्रमुखता से उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. कुमार को बधाई दी।
विदित हो कि डॉ. मनोज कुमार, भारत सरकार के पीएसयू कोल इंडिया में उप प्रबंधक (राजभाषा) के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. कुमार उत्कर्ष मेल के मानद अतिथि संपादक (साहित्य) भी हैं। उनकी रचनाएँ, लेख आदि नियमित रूप से देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। हम अनुराध प्रकाशन परिवार की ओर से डॉ. मनोज कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।