देव समाज विद्यालय नेहरू नगर के मुक्त आकाश रंगमंच पर हिंदी विभाग द्वारा ‘काव्य गंगा’ कवि सम्मेलन का आयोजन
दिनांक 14 सितंबर 2023 देव समाज विद्यालय नेहरू नगर के मुक्त आकाश रंगमंच पर हिंदी विभाग द्वारा ‘काव्य गंगा’ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के नवांकुर कवियों ने विभिन्न प्रतिष्ठित रचनाकारों एवं कवियों की कविताओं का अपने–अपने अंदाज़ में वाचन किया। वीर एवं हास्य व्यंग्य…
